Surprise Me!

Meghalya में Congress के 5 MLA ने दिया Resign | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-30 218 Dailymotion

Meghalaya Eight MLAs including five from the ruling Congress party have resigned from the state assembly. Big setback for congress 5 party mla resign from meghalaya assembly .Eight MLAs in Meghalaya, including five from the ruling Congress, resigned from the Assembly on Friday in order to join the National People’s Party (NPP), an NDA constituent. <br /> <br />मेघालय में यूं तो अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन राजनीतिक बिसात अभी ही बिछा दी गई है... मेघालय में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है.. कांग्रेस के 5 विधायकों समेत आठ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है... राजनीतिक कयास ये लगाए जा रहे हैं की ये सदस्य अगले साल होने वाले चुनाव में एनडीए में शामिल नेशनल पीपल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के मकसद से इस्तीफा दिया है... इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री रॉवेल लिंगदोह, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रिसटन तिनसांग, कोमिंग वाईमबन, स्नियावभलंग धर और एनजीतलंग धर शामिल हैं. इस्तीफा दिए सदस्य जहां कांग्रेस के आलाकमान से खुश नहीं है तो वहीं मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की कार्य पद्धती से नाखुश थे जिस वजह से इस्तीफा दिया है... आपको बता दें की इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को जन्मदिन पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी थी....

Buy Now on CodeCanyon